बनीखेत में ट्रामा सेंटर और SPO के वेतन की उठाई मांग विधानसभा क्षेत्र डलहौजी विधायक के डीएस ठाकुर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय...
डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर मांगों को लेकर जेपी नड्डा से मिले
बनीखेत में ट्रामा सेंटर और SPO के वेतन की उठाई मांग
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी विधायक के डीएस ठाकुर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। उन्होंने जिला चंबा के 500 एसपीओ को जम्मू की तर्ज पर वेतन देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बनीखेत में ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाए। इसके साथ बाथरी से लेकर लंगेरा तक 25 करोड़ रुपये से सड़क की चौड़ाई का काम जल्द शुरू करवाया जाए।
किलोड़ से लेकर गढ़ माता तक सड़क बनाने की मांग भी की
पर्यटन की दृषिट को देखते हुए डीएम ने किलोड़ से लेकर गढ़ माता तक सड़क बनाने की भी मांग उठाई है। पधरी जोत में हिमाचल की भूमि पर, जो कई वर्षों से जम्मू कश्मीर ने कब्जा किया है। उसे हिमाचल को दिया जाए। जेपी नड्डा ने आश्वासन दिया है कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र की सभी मांगों को गृह मंत्री और पर्यटन मंत्री के समक्ष रखेंगे।