सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

भटियात विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत में सार्वजनिक रास्ते को पत्थर और कांटेदार झाड़ियों से बंद करना एक परिवार को भारी पड़ गया। एसडीएम भटियात के निर्दे...

सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

सार्वजनिक रास्ता बंद करने पर चार लोगों पर एफआईआर दर्ज

भटियात विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत में सार्वजनिक रास्ते को पत्थर और कांटेदार झाड़ियों से बंद करना एक परिवार को भारी पड़ गया। एसडीएम भटियात के निर्देश पर पुलिस, राजस्व और पंचायत प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम मौके पर गई थी। बावजूद इसके रास्ता न खोलने पर पुलिस ने परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव के एक परिवार ने मनमर्जी से सार्वजनिक रास्ते को अवरुद्ध कर दिया। इससे ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और बीमार लोगों को आवाजाही में दिक्कत होने लगी। रास्ते को वाहनों की आवाजाही के लिए खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार परिवार को समझाने का प्रयास किया। मगर परिवार के सदस्यों ने मनमानी करते हुए रास्ते को बहाल करने से मना कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की।

उधर, एसडीएम पारस अग्रवाल ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति पर किसी का भी अधिकार नहीं होता है। अतिक्रमण कर सार्वजनिक रास्ते को बंद करने पर परिवार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है। पंचायत प्रधान अरुणा कुमारी ने बताया कि रास्ते से लोगों की आवाजाही हो रही है, लेकिन परिवार ने वाहनों के लिए पैतृक जमीन से रास्ता देने के लिए मना किया है।
एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।