ग्राम पंचायत दियोल के दुआरी गांव के साथ लगते जंगल में तेंदुए ने 25 भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना डाला। इससे भेड़ पालक को लाखों का नुकसान हुआ है। भेड़...
तेंदुए ने 25 भेड़-बकरियों को बनाया शिकार
ग्राम पंचायत दियोल के दुआरी गांव के साथ लगते जंगल में तेंदुए ने 25 भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना डाला। इससे भेड़ पालक को लाखों का नुकसान हुआ है। भेड़ पालक मोखम राम ने दिन में अपनी भेड़-बकरियों को जंगल में चराने के बाद एक बाड़े में छोड़ दिया। साथ ही खुद भी आराम करने के लिए चला गया लेकिन कुछ देर के बाद भेड़-बकरियों की जोर-जोर से आवाजें सुनाई देने लगीं। जब वह बाड़े में पहुंचा तो वहां तेंदुआ भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना रहा था। जब उसने तेंदुए को भगाने के लिए आसपास के लोगों को बुलाया, तब तक तेंदुए ने 25 भेड़-बकरियों को मौत के घाट उतार दिया था। बाड़े से अन्य भेड़-बकरियां जंगल में तितर-बितर हो गईं, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से इकट्ठा करके वापस बाड़े में लाया गया। इस घटना को लेकर उन्होंने पंचायत प्रधान को सूचित किया। तहसीलदार आशीष ठाकुर ने बताया कि पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट बनाने के लिए कहा है। जंगली जानवर के हमले में मरने वाली भेड़-बकरियों का मुआवजा वन विभाग की तरफ से दिया जाता है।