डलहौजी में देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

पर्यटक नगरी डलहौजी के पंजपुला में स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर बुधवार को कला एवं लेखक मंच की ओर से स्वतंत्रता सेनानी दिवस धूमधाम...

डलहौजी में देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

डलहौजी में देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि

पर्यटक नगरी डलहौजी के पंजपुला में स्वतंत्रता सेनानी सरदार अजीत सिंह की समाधि स्थल पर बुधवार को कला एवं लेखक मंच की ओर से स्वतंत्रता सेनानी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा.कैप्टन जीएस ढिल्लों ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि संग वरिष्ठ नागरिकों व गणमान्य लोगों ने समाधि स्थल पुष्पाजंलि अर्पित की। कलम संस्था की ओर से मुख्यातिथि अभिषेक यादव को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। मुख्यातिथि अभिषेक यादव ने कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि संस्था के माध्यम से देशभक्त सरदार अजीत सिंह के समाधि स्थल से देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का सुअवसर मिला।

उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा साहित्य के साथ-साथ आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। इस अवसर पर डीपीएस के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर आधारित समूहगान प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति रस में डुबोकर दिया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन संस्था के महासचिव बलदेव खोसला ने किया। इससे पहले मुख्यातिथि का संस्था के अध्यक्ष एयरकोमोडोर अशोक महाजन व डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों ने स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान कलम संस्था की ओर से नगर परिषद के कर्मचारी गोगी लाल को बेहतरीन स्वच्छता सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सांझ पहर संस्था की ओर से सुभाष चौक पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार रमेश चौहान, एसएचओ जगवीर सिंह, जीएनपीएस के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, परमजीत सिंह, राजेंद्र राय व करण मोंगा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।