नसीब सिंह भेड़पालक ने पशुधन के नुकसान के एवज में मुआवजे की उठाई मांग चंबा-भरमौर NH पर गत रात करंट की चपेट में आने से दो भेड़ों की मौत हो गई।...
चंबा-भरमौर NH पर करंट की चपेट में आने से दो भेड़ों की मौत
नसीब सिंह भेड़पालक ने पशुधन के नुकसान के एवज में मुआवजे की उठाई मांग
चंबा-भरमौर NH पर गत रात करंट की चपेट में आने से दो भेड़ों की मौत हो गई। इसकी सूचना प्रभावित भेड़पालक की ओर से उपमंडलीय प्रशासन को दे दी गई है। हल्का पटवारी की रिपोर्ट के बाद प्रभावित भेड़पालक को मुआवजे की अदायगी हो पाएगी। जानकारी के अनुसार संचुई गांव के नसीब सिंह ने गत रात लाहल में प्राथमिक पाठशाला के समीप पशुधन संग रात्रि विश्राम हेतु डेरा डाला हुआ था। इसी दौरान देर रात उपरी हिस्से से गुजर रही बिजली की एक तार टूटकर नीचे आ गिरी। इससे करंट की चपेट में आने से दो भेड़ों की मौत हो गई। बहरहाल, प्रभावित भेड़पालक ने पशुधन के नुकसान के एवज में मुआवजे की मांग उठाई है।