सेवानिवृत्त हुए दोनों भाइयों के दादा, पिता, तीनों भाई और भतीजा भी भारतीय सेना में कार्यरत हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल...
हिमाचल के हमीरपुर से भारतीय सेना में सेवाएं देकर एक ही दिन सेवानिवृत्त होकर घर आए 2 भाई
सेवानिवृत्त हुए दोनों भाइयों के दादा, पिता, तीनों भाई और भतीजा भी भारतीय सेना में कार्यरत
हमीरपुर विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलोह के भरनोट गांव के 2 सगे भाई एक ही दिन भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। दोनों भाई सेवानिवृत्त होकर शुक्रवार को अपने घर पहुंचे। बड़ा भाई सूबेदार संसार चंद और छोटा भाई हवलदार कमलदेव क्रमशः 30 और 26 वर्ष भारतीय सेवा में अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त होकर घर लौटे। इन दोनों सेवानिवृत्त हुए सैनिकों का सदर विधायक आशीष शर्मा ने उनके घर पर पहुंचकर स्वागत किया व उन्हें सम्मानित भी किया। बता दें कि इस परिवार से 4 पीढ़ियां भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रही हैं। सेवानिवृत्त हुए दोनों भाइयों के दादा, पिता, तीनों भाई सेना में रहे हैं और भतीजा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहा है।