23 अप्रैल को होगी हनुमान जयंती

कल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जाएगी 23 अप्रैल मंगलवार का दिन बहुत शुभ है, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथ...

23 अप्रैल को होगी हनुमान जयंती

23 अप्रैल को होगी हनुमान जयंती

कल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जाएगी

23 अप्रैल मंगलवार का दिन बहुत शुभ है, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जी का जन्मदिवस यानि हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस खास दिन पर यदि हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो जाएगी तो शनिदेव और मंगल देव भी प्रसन्न हो कर आपके जीवन में मंगल ही मंगल करेंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार सूर्य व राहु के दोषों के निवारण हेतु हनुमान आराधना विशेष मानी जाती है। इस दिन विशेष रूप से की गई हनुमान साधना रोग, शोक व दुखों को मिटाकर विशिष्ट फल देती है। 

हनुमान मंदिर कियाणी में हनुमान जयंती के दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा

हनुमान मंदिर कियाणी में हनुमान जयंती 23 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस दौरान भंडारे का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। यह जानकारी मंदिर पदाधिकारी मनोहर लाल महाजन ने दी। बताया कि इस दिन सुबह नौ बजे यज्ञ किया जाएगा। साथ ही भजन-कीर्तन भी किया जाएगा। दोपहर 12:30 बजे भंडारा शुरू किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लें।