सरकार ने न्यूनतम किराए के बाद अब बसों में लंबी दूरी के किराए में भी 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी की हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को एक और ब...
हिमाचल की जनता को व्यवस्था परिवर्तन से एक और बड़ा झटका, बस किराए में हुई बढ़ौतरी
सरकार ने न्यूनतम किराए के बाद अब बसों में लंबी दूरी के किराए में भी 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी की
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की जनता को एक और बड़ा झटका दिया है। सरकार ने न्यूनतम किराए के बाद अब बसों में लंबी दूरी के किराए में भी 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है। ऐसे में लंबी दूरी में सफर करने वाले बस यात्रियों को भी अधिक किराया देना होगा। इस संबध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं नया किराया की नई दरें जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत अब साधारण बसों (ऑर्डेनरी) मैदानी क्षेत्रों में लंबी दूरी का किराया 1 रुपए 60 पैसे प्रतिकिलोमीटर होगा, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यह किराया 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर होगा।