ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों में किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए परिवारों को आवेदन करने के लिए बढ़ा दी तारीख राज्य के ऐसे वंचित लोग भी बीपीएल...
सरकार ने बढ़ाई BPL में शामिल होने की मोहलत, अब 17 मई तक कर सकेंगे आवेदन
ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायतों में किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए परिवारों को आवेदन करने के लिए बढ़ा दी तारीख
राज्य के ऐसे वंचित लोग भी बीपीएल परिवार में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो 30 अप्रैल तक अपनी पंचायतों में किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए हैं, क्योंकि ग्रामीण विकास विभाग ने ऐसे परिवारों को आवेदन करने के लिए तारीख बढ़ा दी है। पहले 30 अप्रैल तक आवेदन की तारीख तय की गई थी, लेकिन अब ऐसे इच्छुक परिवार जो बीपीएल सूची में शामिल होना चाहते हैं, वह अपने आवेदन आवश्यक घोषणा-पत्र के साथ संबंधित ग्राम पंचायत में 17 मई, तक प्रस्तुत कर सकेंगे। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक की ओर से तारीख बढ़ाने का पत्र जारी कर दिया गया है। पत्र के अनुसार अब 8 मई तक संबंधित एसडीएम द्वारा त्रिसदस्यीय सत्यापन समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें पंचायत सचिव, पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता शामिल होंगे।
पात्र परिवारों का चयन करने के लिए शपथ पत्र अनिवार्य
सत्यापन समिति द्वारा तैयार की गई सूचियों को वर्ष 2025 में 25 जून तक सार्वजनिक जांच के लिए ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित किया जाएगा ताकि जुलाई माह में ग्राम सभा में मामले पर पारदर्शी रूप से चर्चा की जा सके। यह सारी प्रक्रिया इस वर्ष 15 अक्तूबर तक पूरी कर ली जाएगी। पात्र परिवारों का चयन करने के लिए जहां शपथ पत्र अनिवार्य बनाया गया है, वहीं ग्रामसभा की वीडियोग्राफी की जाएगी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और पात्र परिवारों का बीपीएल सूची में चयन हो सके और गलत जानकारी देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और झूठा शपथ पत्र देने पर मुकद्दमा भी दायर होगा।