वाह! हिमाचल, 2 साल का बच्चा कर रहा नौकरी, परिवार वालों को मालूम ही नहीं

बच्चे के दादा जोगिंदर सिंह ने इस गलती पर जताई हैरानी  सोलन के सेर बनेड़ा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पंचायत के परिवार रजिस्टर में 2...

वाह! हिमाचल, 2 साल का बच्चा कर रहा नौकरी, परिवार वालों को मालूम ही नहीं

वाह! हिमाचल, 2 साल का बच्चा कर रहा नौकरी, परिवार वालों को मालूम ही नहीं

बच्चे के दादा जोगिंदर सिंह ने इस गलती पर जताई हैरानी 

सोलन के सेर बनेड़ा में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। पंचायत के परिवार रजिस्टर में 2 साल के मासूम बच्चे को निजी क्षेत्र में कार्यरत और साक्षर दर्शा दिया गया है। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन कर रहे बच्चे के दादा जोगिंदर सिंह ने इस गलती पर हैरानी जताई है। उनका परिवार जर्जर कच्चे मकान में रहने को मजबूर है और सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। जोगिंदर सिंह ने प्रशासन से इस त्रुटि को सुधारने और उन्हें सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है। खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा ने इसे क्लर्कियल भूल बताते हुए जांच और तत्काल सुधार का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पात्र होने पर परिवार को आवास सहायता भी दी जाएगी।