जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे चंबा जिला के तीन अंर्तराज्जीय बैरियरों सेवा ब्रिज, संसारी नाला और लंगेरा में बढ़ाई गई चौकसी भारत व पाकिस्तान में उत्...
डलहौजी और खजियार में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती, ब्लैक आउट
जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे चंबा जिला के तीन अंर्तराज्जीय बैरियरों सेवा ब्रिज, संसारी नाला और लंगेरा में बढ़ाई गई चौकसी
भारत व पाकिस्तान में उत्पन्न युद्ध के हालातों के बीच पर्यटन सीजन के दौरान उमडऩे वाली भीड़ के मददेनजर कानून व सुरक्षा को बेहतर रखने के लिए डलहौजी और खजियार में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। वहीं गुरुवार देर शाम भटियात और डलहौजी उपमंडलों में ब्लैकआउट कर दिया गया। बिजली बोर्ड के एसई राजीव ठाकुर ने बताया कि एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है। दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे चंबा जिला के तीन अंर्तराज्जीय बैरियरों सेवा ब्रिज, संसारी नाला और लंगेरा में चौकसी बढ़ा दी गई है। इन बैरियरों पर गहन जांच-पड़ताल के बाद ही जिला चंबा में एंट्री की इजाजत दी जा रही है। पुलिस प्रशासन की ओर से इन बैरियरों पर तैनात आईआरबी और आईटीबीपी के जवानों को विशेष चौकसी बरतने के साथ सीमांत क्षेत्र में होने वाली हरेक गतिविधि पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं।
तीसा व किहार सैक्टर आईआरबी व आईटीबीपी के जवान सुरक्षा प्रहरी के तौर पर तैनात
उल्लेखनीय है कि चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा जम्मू-कश्मीर राज्य के संवेदनशील जिला डोडा व कठुआ से लगती है। इसके अलावा पंजाब राज्य का पठानकोट जिला भी चंबा से सटा हुआ है। जम्मू-कश्मीर राज्य से सटी सीमा पर खैरी सैक्टर के सेवा ब्रिज, किहार सैक्टर के लंगेरा और पांगी सैक्टर के संसारी नाला में अंर्तराज्यीय बैरियर स्थापित है। इसके अलावा तीसा व किहार सैक्टर की उपरी पहाडिय़ों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से चेक पोस्ट स्थापित हैं। इन जगहों पर आईआरबी व आईटीबीपी के जवान सुरक्षा प्रहरी के तौर पर तैनात है। पठानकोट से सटे तुनुहट्टी में भी अंर्तराज्यीय बैरियर पर हिमाचल पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाले हुए हैं।
एसपी चंबा के बोल
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर राज्य से सटे सीमांत क्षेत्र में तैनात सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश देने के साथ ही लंबी व छोटी दूरी की पैट्रालिंग तेज करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि अंर्तराज्जीय बैरियरों के साथ ही जिला के पर्यटन स्थलों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को ओर मजबूत किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हरेक गतिविधि पर निगाह रखे हुए है।