जवानों की छुट्टियां रद्द, सेना ने वापस बुलाए, भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के कारण फैसला

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सेना और अद्र्धसैनि...

जवानों की छुट्टियां रद्द, सेना ने वापस बुलाए, भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के कारण फैसला

जवानों की छुट्टियां रद्द, सेना ने वापस बुलाए, भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के कारण फैसला

पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में बिगड़ते हालातों को देखते हुए सेना और अद्र्धसैनिक बलों के जवानों की छुट्टियां कैंसिल की जा रही हैं और उन्हें नौकरी पर वापस बुला लिया है। हालांकि अभी अद्र्धसैनिक बलों की छुट्टियों की रद्द हुई हैं, लेकिन आर्मी के जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। उधर, हवाईअड्डे बंद होने के चलते जवान अलग-अलग माध्यमों से अपने सेंटर की ओर रुख कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन पूर्व सैनिकों को भी पत्र भेज कर तैयार रहने को कह दिया गया है, जो पिछले कुछ वर्षों में ही सेवानिवृत्त हुए हैुं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद हिमाचल से जुड़े पंजाब और जे एंड के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। पल-पल की अपडेट ली रही है और बॉर्डर से आने वाली गाडिय़ों को लगातार चैक किया जा रहा है।

गौर हो कि जे एंड के व पंजाब के साथ हिमाचल का बॉर्डर एरिया लगता है और यहां पूर्व में भी आतंकी हमले हो चुके हैं। पठानकोट एयरबेस पर वर्ष 2016 में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सात भारतीय जवान शहीद हुए थे। धर्मशाला में हो रहे आईपीएल का मैच के मद्देनजर भी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सुरक्षा के चलते कांगड़ा एयरपोर्ट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह एयरपोर्ट केवल सेना के लिए खुला रहेगा। भारतीय सेना कांगड़ा हवाई अड्डे का इस्तेमाल जब चाहे कर सकती है। जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया के साथ-साथ प्रमुख स्थान व संस्थानों, भीड़भाड वाले एरिया, मंदिरों व डैम आदि की चौकसी बढ़ा दी गई है।

ताज़ा खबरें

अधिक देखी जाने वाली खबरें