घर के साथ लगते खेतों में मवेशियों का चारा लाने गए व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बैंसू (61) पुत्र खजाना राम निवासी गांव मैलोह, डाकघर सरा...
पांव फिसलने से पत्थर पर गिरा व्यक्ति, मौत
घर के साथ लगते खेतों में मवेशियों का चारा लाने गए व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बैंसू (61) पुत्र खजाना राम निवासी गांव मैलोह, डाकघर सराहन के रूप में हुई है। बैंसू शुक्रवार सुबह अपने मवेशियों को चारा लाने के लिए खेत में गया। वहां पर अचानक पांव फिसलना और खेत में पत्थर के ऊपर गिर गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बेसुध हालत में देखा और परिजनों को सूचित किया। परिजन उन्हें बेसुध हालत में अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि खेत में गिरने से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस जांच में जुटी है।