बीच सड़क में HRTC बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल, स्कूली बच्चे भी शामिल

बस की प्रेशर पाइप फटने से सड़क पर पलटी HRTC बस सोलन में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर HRTC की बस पलट गई। हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल...

बीच सड़क में HRTC बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल, स्कूली बच्चे भी शामिल

बीच सड़क में HRTC बस पलटी, 15 यात्री हुए घायल, स्कूली बच्चे भी शामिल

बस की प्रेशर पाइप फटने से सड़क पर पलटी HRTC बस

सोलन में आज सुबह एक सड़क हादसा हुआ है। यहां पर HRTC की बस पलट गई। हादसे में 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को एम्बुलेंस और स्थानीय लोगों के वाहनों की मदद से अर्की अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल है। जानकारी के अनुसार आज सुबह के समय हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP-03B-6202) अर्की के शीलघाट से शिमला जा रही थी। बस की प्रेशर पाइप फट गई और सरयांस-पीपलूघाट सड़क पर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 25 से ज्यादा यात्री सवार थे, जिनमें से 15 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है। घायलों में कई स्कूली बच्चे भी शामिल है।

पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर की जा रही आगामी कार्रवाई

हादसे के वक्त कुछ देर तक चीख पुकार मच गई। बस के कंडक्टर हीरालाल ने बताया कि गाड़ी की प्रैशर पाइप फटने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसे ही ड्राइवर ने ब्रेक लगाई, उसके बाद बस पलट गई। गनीमत यह रही कि बस सड़क पर पलटी। यदि सड़क से बाहर बस पलट जाती तो कई मीटर गहरी खाई में गिरती। इससे जान व माल का बड़ा नुकसान होता। स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।