खड्ड में बैठी दो भैंसों की करंट लगने से मौत

चम्बा भरमौर NH पर भी कुछ दिन पहले तार टूटने से ही भेड़ों की हुई थी मौत, बोर्ड की लापरवाही पर शिकायत दर्ज  जिले के सिहुंता में बुधवार को दर्दनाक...

खड्ड में बैठी दो भैंसों की करंट लगने से मौत

खड्ड में बैठी दो भैंसों की करंट लगने से मौत

चम्बा भरमौर NH पर भी कुछ दिन पहले तार टूटने से ही भेड़ों की हुई थी मौत, बोर्ड की लापरवाही पर शिकायत दर्ज 

जिले के सिहुंता में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जहां हाई वोल्टेज बिजली के तार गिरने से खड्ड में बैठी दो भैंसों की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों भैंसें खड्ड के किनारे पानी में बैठी थीं, तभी ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे गिरा और भैंसें करंट की चपेट में आ गईं। भैंसों के मालिक गामा निवासी जोलना ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी और बोर्ड की लापरवाही को लेकर शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने उचित मुआवजे की मांग की है। एसएचओ मनोज कुमार ने कहा कि घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मामले की जांच की जा रही है। कहा कि वेटरनरी डॉक्टर भी जांच कर रहे हैं।